मऊ: आर्थिक तंगी इंसाफ की राह में नहीं बनेगी बाधा, गरीब महिलाओं को मुफ्त मिलेंगी ये सुविधाएं
मऊ में महिला थाने में जिला विधिक प्राधिकरण की तरफ से गरीब महिलाओं को कानूनी मदद संबंधी पंपलेट जारी किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मऊ: पैसे के अभाव में कानूनी सहायता से वंचित रहने वाली गरीब महिलाओं को भी अब न्याय के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। पीड़ित और गरीब महिलाओं को मुकदमा लड़ने के लिए सरकारी सहायता मिलेगी।
जरूरतमंद महिलाओं को तीन सरकारी वकीलों से सलाह मिल सकेगी और ये वकील उनका केस भी लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: गरीबों से तमीज से पेश आना सीखा ही नही कोतवाल ने
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक ने महिला थाने में जिला विधिक प्राधिकरण की तरफ से जारी इस आदेश को अपने सूचना पट्ट पर सार्वजनिक तौर पर लगा दिया है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident In Mau: यूपी के मऊ में दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल
इस सूचना में गरीब महिलाओं को कानूनी मदद के प्रावधान की जानकारी दी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि पैसे के अभाव में जो गरीब और पीड़ित महिलाएं न्याय पाने से वंचित रह जाती हैं। और न्याय के लिए दर दर ठोकरे खाती हैं। उनके लिए सरकार ने यह कानूनी मदद दी है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: मऊ मुठभेड़ में घायल इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार, जानें पूरा मामला
उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं के द्वारा शिकायत करने पर लखनऊ से इसकी मॉनिटरिंग होगी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय और महिला थानाध्यक्ष कंचन मौर्य मौजूद थे।