

इंग्लैंड ने टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम को करारी मात दी है। इस मैच के हीरो जैक लीच रहे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) ने मुल्तान में खेले गये पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम को पारी और 47 रनों से हरा दिया। मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज जैक लीच ने पाकिस्तान टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। लीच ने पाकिस्तान की पहली पारी में 3 विकेट चटकाये और दूसरी पारी में 4 विकेट लिये।
लीच ने किसे किसे किया आउट?
जैक लीच ने पाकिस्तान की दूसरी पारी मे सऊद शकील (Saud Shakeel) 29 रन पर आउट किया। फिर आघा सलमान को 63, शाहीन अफरीदी (Shaeen Afridi) 10 और नसीम शाह (Naseem Shah) 6 रनों पर चलता किया। लीच ने 6.5 ओवर में 30 रन खर्च देकर ये विकेट लिये।
जैक लीच ने अपना पहला टेस्ट मैच 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक 37 टेस्ट मैच खेले हैं। 63 पारियों में लगभग 34.02 की औसत और 3.06 की स्ट्राइक रेट से 133 विकेट लिये। टेस्ट करियर में उन्होंने अब तक पांच बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।