इजरायल के लड़ाकू विमानों ने हमास के एक शिविर को बनाया निशाना, किये हमले

इजरायल के लड़ाकू विमानों ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के एक शिविर को निशाना बनाकर हमले किए। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरी मामला..

Updated : 23 January 2019, 9:46 AM IST
google-preferred

तेल अवीव: इजरायल की रक्षा सेना (आईडीएफ) के मुताबिक उसके लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के एक शिविर को निशाना बनाकर हमले किए। आईडीएफ ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हमले इजरायल-गाजा सीमा पर परिस्थितियों के जवाब में किए गए हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली वायु सेना ने मंगलवार को सीमा पर तनाव के बाद उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के एक शिविर को निशाना बनाकर हमले किए। आईडीएफ ने  कहा कि आतंकवादियों ने दिन भर में कई बार गाजा के साथ इजरायल की सीमा पर तैनात हमारे सैनिकों पर गोलियां चलाईं। इसके जवाब में आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के एक शिविर को निशाना बनाकर हमले किए।

इससे पहले आईडीएफ ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि गाजा सीमा पर फिलीस्तीनियों के साथ झड़प में एक इजरायली अधिकारी घायल हो गया। इसके जवाब में इजरायली टैंक ने हमास की एक चौकी को निशाना बनाकर हमला किया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमले में एक फिलीस्तीनी नागरिक की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। (वार्ता) 

Published : 
  • 23 January 2019, 9:46 AM IST

Related News

No related posts found.