ISRAEL: गाज़ा पट्टी की तरफ से दागी गयी मिसाइल

इजराइल ने सोमवार को आरोप लगाया कि फिलिस्तान और इजराइल की सीमा गाज़ा पट्टी की तरफ से इजराइल में मिसाइल दागी गयी लेकिन सीमा को पार नहीं कर सकी।

Updated : 9 September 2019, 1:25 PM IST
google-preferred

मॉस्को: इजराइल ने सोमवार को आरोप लगाया कि फिलिस्तान और इजराइल की सीमा गाज़ा पट्टी की तरफ से इजराइल में मिसाइल दागी गयी लेकिन सीमा को पार नहीं कर सकी। इजराइल सेना ने अपने बयान में कहा सेना ने गाज़ा पट्टी की तरफ से मिसाइल लॉन्च करने का असफल प्रयास दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: India-Pakistan: करतारपुर कॉरिडोर को लेकर ये बड़ी बात तय हुई भारत-पाकिस्तान के बीच

सेना ने इससे पहले शनिवार को दावा किया था कि गाज़ा पट्टी की तरफ से सशत्र ड्रोन लांच किया गया था जिसने सेना के वाहन के ऊपर विस्फोटक सामग्री गिराई थी। इस हमले में जवाब में सेना ने आतंकवादी संगठन हमास के कई ठिकानों पर हमला भी किया था।

उल्लेखनीय है कि इजराइल और फिलिस्तान के बीच में गाज़ा सीमा पर कई महीनों से तनाव की स्थिति बनी हुयी। इजरायल के अधिकारियों ने गाजा सीमा पर निवासियों के इजरायल के प्रति आक्रामक कार्रवाई के लिए हमास को दोषी ठहराया है। (वार्ता)

Published : 
  • 9 September 2019, 1:25 PM IST