यूपी में तेज बारिश और आंधी को लेकर मौसम विभाग ने दी ये बड़ी चेतावनी
मौसम में तेज बदलावों के कारण यूपी के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और अंधड़ की संभावना है। पढिये, पूरी न्यूज..
नई दिल्ली/लखनऊ: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में गरज चमक के साथ तेज बारिश और अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, पूर्वी राजस्थान में भी मौसम तेजी के साथ बदल रहा है, वहां भी अंधड़ के साथ तेज बारिश की संभावना है। प्रदेश में कुछेक स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज आंधी के अंधड़ और तेज बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Weather Forecast: जानिये देश के मौसम का पूरा हाल, यूपी के इन जिलों में तेज बारिश की संभावना
Isolated heavy to very heavy falls are very likely over East Uttar Pradesh during next 24 hours and isolated heavy falls are likely over East Uttar Pradesh and East Rajasthan on 05th June: India Meteorological Department (IMD) https://t.co/vKszQpyxCK
— ANI (@ANI) June 4, 2020
यह भी पढ़ें |
UP Weather Alert: यूपी के इन जिलों मेंअगले कुछ घंटों में बारिश, तूफान और बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने गुरुवार को यूपी खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते चेतावनी जारी की है। अंधड़ की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास तक दर्ज हो सकती है।
इससे पहले बुधवार को आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने भी बताया था देश के उत्तरी हिस्सों में सक्र्तिय पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान के पास बने एक चक्र्तवाती के दबाव के चलते प्रदेश में अगले 48 घंटों तक मौसमी बदलाव होने की संभावना है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तेज अंधड़ और तेज बारिश होने की संभावना है।