Ind vs Eng: इशांत शर्मा ऐसा करने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बने, सचिन तेंदुलकर ने भी की तारीफ

डीएन ब्यूरो

इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा कारनामा करने में सफल हो गए हैं जो अब तक सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी कर पाए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय खिलाड़ी इशांत शर्मा (फाइल फोटो)
भारतीय खिलाड़ी इशांत शर्मा (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः  इंडियन क्रिकेटर इशांत शर्मा ने बुधवार को एक इतिहास रचा है। ऐसा अभी तक सिर्फ कपिल देव ने ही किया था। इशांत भारत के केवल दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं जिनके नाम 100 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को इशांत शर्मा की उनके 100वें टेस्ट से पहले प्रशंसा की और कहा कि खेल के सबसे चुनौतीपूर्ण प्रारूप में इतने सारे मैच खेलना किसी भी क्रिकेटर और सबसे ज्यादा एक तेज गेंदबाज के लिये शानदार उपलब्धि है। इशांत शर्मा ने कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच में खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 100 टेस्ट मैच खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिये शानदार उपलब्धि है, विशेषकर एक तेज गेंदबाज के लिये। अंडर-19 के दिनों से आपको खेलते देखा है और आपके पहले टेस्ट में आपके साथ खेला था। टीम इंडिया के लिये आपकी सेवाओं के लिये आप पर गर्व है।

चेन्नई में इस महीने के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान इशांत टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट चटकाने वाले छठे भारतीय और देश के तीसरे तेज गेंदबाज बन गये थे जिसमें वह महान पूर्व कप्तान कपिल देव और अनिल कुंबले के साथ शामिल हो गए। इशांत ने अपना टेस्ट की शुरुआत 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था। वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों में श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे और अब उन्होंने इससे उबरकर इंग्लैंड के खिलाफ चुनौती के लिए वापसी की है।










संबंधित समाचार