

सिंचाई एवं जल संसाधन कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज बलरामपुर पहुंचेंगे। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
बलरामपुर: जिले में आज सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यहां वह बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे। इसकी जानकारी जिला अधिकारी पवन अग्रवाल ने दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मंगलवार को मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एक दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचेंगे। यह वह बाढ़ की स्थिति जायजा लेंगे. इसके साथ ही करमहना तटबंध पर चल रहे कटान से बचाव कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसी के साथ वह अन्य बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों व बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लेंगे।