

iQOO कंपनी ने इंडिया मार्केट में iQOO Z10x स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिसे खरीदने के लिए लोग काफी उत्साहित हो रखे हैं। स्मार्टफोन की डिटेल्स जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः भारत में iQOO के यूजर्स काफी अधिक है और मार्केट में इसकी डिमांड भी काफी बढ़ रही है। यूजर्स की भारी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने iQOO Z10x को भारतीय बाजार में पेश कर िदिया है जो दो कलर ऑप्शन और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संववाददाता के अनुसार, स्मार्टफोन में यूजर्स को 6 हजार mAh से अधिक बैटरी, 50 मेगापिक्सल का कैमरा और मीडियाटेक का प्रोसेसर मिलेगा। यह दमदार फीचर्स आपको एकदम किफायती कीमत में खरीदने को मिलेंगे। आइए फिर आपको हम स्मार्टफोन की फुल डिटेल्स के बारे में बताते हैं।
iQOO Z10x के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्लेः स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले होगी जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 393ppi पिक्सल डेंसिटी और 1,080x2,408 पिक्सल का रेजोल्यूशन शामिल होगा।
प्रोसेसरः iQOO के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट लगा होगा, जो फोन की सबसे बड़ी खासियत है।
स्टोरेजः कंपनी के इस स्मार्टफोन में 8जीबी की रैम और 256 जीबी का स्टोरेज होगा।
बैटरी लाइफः iQOO Z10x में यूजर्स को 6,500mAh की बैटरी और 44 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा।
कैमराः स्मार्टफोन का मेन कैमरा ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल में है और बाकि अन्य कैमरा 8 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है।
अन्य फीचर्सः Wi-Fi 6 कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.4, IP64 रेटिंग, डुअल सिम और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे अन्य फीचर्स है।
कलरः फोन अल्ट्रामरीन और टाइटेनियम कलर में उपलब्ध है।
iQOO Z10x का दाम
1. 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है।
2. 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।
3. 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है।
कब होगी स्मार्टफोन की सेल ?
यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए इच्छुक हैं तो बता दें कि फोन की सेल 22 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। वहीं, इस दौरान फोन में कई बैंक ऑफर भी देखने को मिलेंगे।