Acid Attack: महराजगंज जिले में पुलिसिया इकबाल की उड़ी धज्जियां, लड़की पर एसिड अटैक, पीड़िता बुरी तरह झुलसी, चंद दिन बाद थी शादी, मास्क पहन स्कूटी सवार हमलावर तेजाब फेंक फरार

यूपी के महराजगंज जिले की हैरान करने वाली ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। गुरुवार शाम को कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए एक हमलावर ने भिटौली थाना क्षेत्र में एक लड़की पर एसिड फेंककर उसे बुरी तरह झुलसा दिया है। मौका-ए-वारदात से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 November 2023, 10:29 PM IST
google-preferred

महराजगंज: भिटौली थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 6.40 बजे एक लड़की पर एसिड फेंकने का बेहद गंभीर मामला सामने आया है। 

तेजाब कांड के बाद जमीन पर गिरा एसिड

घटना स्थल पर पहुंचे डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी लड़की की दस दिन बाद शादी घर वालों ने तय की थी। गुरुवार को यह लड़की अपने परिजनों के साथ महराजगंज कुछ खरीददारी करने आयी थी। इसके बाद वह शिकारपुर के पास अपने घर वापस जा रही थी तभी स्कटी सवार एक लड़का अपने मुंह पर मास्क पहने आया और लड़की पर तेजाब फेंक दिया। इसके बाद पीड़िता बुरी तरह झटपटाने लगी और बचने के लिए चिल्लाती हुई तेजी से भागी। 

मौके पर जुटे लोगों ने बताया कि पीड़िता का चेहरा और सीना बुरी तरह जल गया है। बाद में इसे इलाज के लिए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज रवाना किया गया। 

मौके पर मौजूद ग्रामीण

इधर मौके पर पहुंचे भिटौली के थानेदार रामाज्ञा सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि वे घटना का असली कारण जानने और पीड़िता का बयान लेने गोरखपुर मेडिकल कालेज जा रहे हैं। 

कानून-व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए जिस तरह हमलवार ने इस तेजाब कांड को अंजाम दिया उससे महराजगंज जिले में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के पुलिसिया दावे की पोल खुल कर रह गयी है। 

इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पीड़िता के परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। लड़की की उम्र 25 साल की है। धरौली गांव में एक युवक ने लड़की पर तेजाब फेंका है। इसका विवाह 15-20 दिन बाद होना था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। एसपी ने दावा किया है कि लड़की की बर्न इंजरी मात्र 5 से 10 प्रतिशत है। लड़की की हालत खतरे से बाहर है।