यूपी में आईपीएस अफ़सरों को लगा राजनीति का चस्का, रिटायरमेंट के बाद कई IPS ने थामा BJP का दामन

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विजय कुमार ने BJP ज्वाइन की, विजय कुमार की पत्नी और पूर्व IPS अनुपमा भी BJP में शामिल हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 April 2024, 11:12 AM IST
google-preferred

लखनऊ: ब्यूरोक्रेट्स का राजनीतिक मोह कोई नई बात नहीं है। लेकिन आम चुनाव से पहले रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस नेताओं का राजनीतिक दलों में शामिल होने के सिलसिला जारी है। यूपी के कई आईपीएस अफसरों ने लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सत्ताधारी भाजपा का दामन थाम लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने पत्नी अनुपमा के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के पुराने नेता धर्मवीर चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में सोमवार की सुबह इन नेताओं को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता प्रदेश मुख्यालय में दिलाई गई।

यूपी के उपमुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर समाज के सम्मानित लोग पार्टी की ओर आ रहे हैं। वे शामिल होकर भाजपा की ताकत को बढ़ा रहे हैं, निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी मिशन 80 को हासिल करेगी। देश में 400 सीट से अधिक पर जीत हासिल करते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जॉइनिंग के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री के अलावा भाजपा के प्रदेश महामंत्री और सांसद अमरपाल मौर्य, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित के अलावा कुछ अन्य नेता मौजूद रहे।

पूर्व डीजीपी विजय कुमार, पत्नी अनुपमा, बीएसपी नेता धर्मवीर चौधरी ने भाजपा की औपचारिक तौर पर सदस्यता ग्रहण की।

Published : 
  • 8 April 2024, 11:12 AM IST