IPL: DC vs MI मैच में मचा बवाल, महिला ने पुरुष के साथ की मारपीट, जाने पूरा मामला

दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेला गया मैच विवादों से भरा रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 April 2025, 6:42 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को अरुण जेटली स्‍टेडियम पर खेला गया मुकाबला विवादों से भरा रहा। मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के बीच जुबानी जंग देखने को मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें स्‍टैंड्स में मौजूद दर्शकों के बीच जमकर मारपीट हुई। वीडियो में नजर आया कि एक महिला ने पुरुष की जमकर पिटाई की। कुछ पड़ोसियों ने सभी को अलग करके स्थिति को नियंत्रित किया।

48 सेकंड की वीडियो क्लिप में नजर आया कि महिला ने पुरुष को जोरदार थप्‍पड़ मारे। तभी उस पुरुष ने महिला के मुंह पर हाथ मारकर उसे गिरा दिया। आस-पास के लोगों ने इन्‍हें अलग करने की कोशिश की।

तभी पीछे एक अंकल और युवा लड़के ने आपस में मारपीट शुरू कर दी। पड़ोसियों ने सभी को दूर करके स्थिति नियंत्रित की। हालांकि, इस विवाद के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है।

बता दें कि दिल्‍ली और मुंबई के बीच मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह व करुण नायर के बीच भी विवाद हुआ था। करुण नायर ने जसप्रीत बुमराह के दो ओवर में जमकर कुटाई की थी। नायर ने जब सिंगल लिया तो बुमराह से टकराते हुए बच गए। यहीं से दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हुई, जो मैच के बाद भी चर्चा का केंद्र बना रहा।

मुंबई ने जीता मैच

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्‍लेबाजी के निमंत्रण को स्‍वीकार किया और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम 19 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मुंबई इंडियंस ने 12 रन से मैच जीता।

Published : 
  • 14 April 2025, 6:42 PM IST