

राजस्थान रॉयल्स की पारी के 7वें ओवर के दौरान काफी बड़ा स्पाइक देखा गया। रियान पराग को जब आउट दिया गया तो वो बीच मैदान में अंपायर से जा भिड़े। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
अहमदाबाद : बीते बुधवार गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा (GT vs RR Result) दिया था। राजस्थान की टीम को 218 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था। रियान पराग ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। मगर जब उन्हें आउट दिया गया तो वो बीच मैदान में अंपायर से जा भिड़े। बता दें कि पराग ने इस मैच में 14 गेंद में 26 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मामला राजस्थान रॉयल्स की पारी के 7वें ओवर का है। टीम 2 विकेट जल्दी गंवा चुकी थी, सामने कुलवंत खेजरोलिया बॉलिंग कर रहे थे और ओवर की चौथी गेंद पर पराग ने थर्ड-मैन की दिशा में गेंद को टहलाने का प्रयास किया लेकिन बॉल सीधे विकेटकीपर के हाथों में चली गई। ग्राउंड अंपायर ने पराग को आउट करार दिया, लेकिन राजस्थान के बल्लेबाज ने DRS ले लिया था।
नतीजन रियान पराग को थर्ड-अंपायर ने भी आउट करार दिया। मगर राजस्थान का युवा बल्लेबाज इस फैसले से खुश नहीं था। उनका कहना था कि अल्ट्रा एज पर स्पाइक गेंद-बल्ले के कनेक्शन की वजह से नहीं बल्कि जमीन से बल्ला रगड़ने के कारण आया था।