

IPL 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला है। दोनों टीमों के पिछले आंकड़े देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन सी टीम का पलड़ा भारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: IPL 2025 का 18वां सीजन अब अपने रोमांचक मोड़ पर है और 31वां मुकाबला होने वाला है पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच... दो टीमें, दो नए कप्तान, और एक ज़बरदस्त टक्कर की उम्मीद। आज बात करेंगे उस मुकाबले की, जिसका इंतज़ार हर फैन बेसब्री से कर रहा है, पंजाब किंग्स Vs कोलकाता नाइट राइडर्स।
मैच खेला जाएगा मंगलवार 15 अप्रैल को, मोहाली के पास स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, यानी मुल्लांपुर के उस मैदान पर, जहां पिच जितनी शांत दिखती है, उतनी ही खतरनाक साबित हो सकती है।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के अब तक का सफर और हेड-टू-हेड स्टैट्स की बात करें तो अब तक IPL इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच 33 मुकाबले हो चुके हैं। जिसमें 21 बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की है। वहीं पंजाब किंग्स सिर्फ 12 बार ही बाज़ी मार सकी है। यानि आंकड़े साफ तौर पर KKR के पक्ष में हैं… लेकिन T20 क्रिकेट में इतिहास से ज़्यादा मायने रखता है - मौजूदा फॉर्म।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट और मैदान की बात करें तो मुल्लांपुर का यह मैदान पूरी तरह बैलेंस्ड है। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में उछाल और स्विंग मिलती है, वहीं जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बैटर हावी होने लगते हैं। अब तक यहां 5 IPL मैच खेले जा चुके हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 2 बार जीत हासिल की है। जबकि रन चेज़ करने वाली टीम को 3 मौकों पर सफलता मिली है।
पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है। जबकि दूसरी पारी में औसत गिरकर 164 पर आ जाता है। यानि, ओस का असर साफ दिखता है। साथ ही टॉस अहम रोल निभा सकता है। पंजाब किंग्स के लिए ये मैच काफी अहम है, क्योंकि पिछले मुकाबले में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 245 रन बनाए थे, लेकिन फिर भी हार गई- वो भी 8 विकेट से। इससे साफ है, बल्लेबाज़ी शानदार है, लेकिन गेंदबाजी में सुधार की सख्त ज़रूरत है। टीम की कमान इस बार श्रेयस अय्यर के हाथों में है, जो पहले खुद KKR को लीड कर चुके हैं। तो उनके लिए ये मैच थोड़ा पर्सनल भी हो सकता है।
संभावित प्लेइंग XI
चलिए अब बात करते हैं संभावित प्लेइंग XI की तो पंजाब किंग्स की तरफ से प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को येंसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल हो सकते हैं।
दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी लय में दिख रही है। पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया और इस जीत के हीरो रहे उनके स्पिनर्स। सुनील नरेन, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती, ये तिकड़ी किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम को तहस-नहस कर सकती है। टीम की अगुवाई कर रहे हैं अजिंक्य रहाणे, जिनकी कप्तानी में KKR का परफॉर्मेंस अब तक काफी सॉलिड रहा है।
KKR की संभावित प्लेइंग XI
KKR की संभावित प्लेइंग XI में क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती हो सकते हैं।
इस मुकाबले में कुछ प्लेयर्स एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं, जैसे पंजाब के लिए ग्लेन मैक्सवेल और युजवेंद्र चहल। वहीं KKR के लिए आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती- इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पूरे मैच की दिशा निर्भर करेगी।
तो तैयार हो जाइए 15 अप्रैल को इस सुपर क्लैश के लिए। मैच रात 7:30 बजे से शुरू होगा। अगले दिन यानी 16 अप्रैल को दिल्ली में भिड़ेंगी दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स उस मैच का विश्लेषण लेकर हम फिर हाज़िर होंगे।