IPL के 7 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी को लगाया करोड़ों का चूना, फैंस ने दिया ‘फूंके कारतूस’ का तमगा

IPL 2025 में कुछ बड़े खिलाड़ी महंगे होने के बावजूद उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल और राशिद खान जैसे स्टार खिलाड़ी फॉर्म में संघर्ष करते नजर आए, जिससे उनकी टीमों को निराशा और आर्थिक नुकसान हुआ।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 21 December 2025, 1:08 PM IST
google-preferred
1 / 8 \"Zoom\"रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार IPL 2025 का खिताब जीतकर अपने फैंस का इंतजार खत्म किया। हालांकि, टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहे। टीमों ने उन्हें भारी कीमत पर खरीदा था और उनसे बड़े प्रदर्शन की उम्मीद की थी, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। आइए जानते हैं IPL 2025 में सबसे महंगे और खराब प्रदर्शन करने वाले 10 खिलाड़ियों के बारे में... (Img: Internet)
2 / 8 \"Zoom\"लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन 14 मैचों में पंत सिर्फ 269 रन ही बना पाए, जिनका औसत 24.45 रहा। यह सीज़न उनके लिए पूरी तरह निराशाजनक रहा। (Img Internet)
3 / 8 \"Zoom\"केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। 11 मैचों में उन्होंने केवल 142 रन बनाए, जिससे टीम को निराशा हाथ लगी। उनके प्रदर्शन के कारण केकेआर ने उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज़ कर दिया। (Img Internet)
4 / 8 \"Zoom\"केकेआर ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया। 13 मैचों में उन्होंने 206 रन बनाए और मैचों को जीतने में नाकाम रहे। (Img Internet)
5 / 8 \"Zoom\"GT ने 18 करोड़ में रिटेन किए गए राशिद खान ने 15 मैचों में 9 विकेट लिए, इकॉनमी 9.34। उनका सीजन निराशाजनक रहा। (Img Internet)
6 / 8 \"Zoom\"SRH ने शमी को 10 करोड़ रुपये में खरीदा। 9 मैचों में उन्होंने सिर्फ 6 विकेट लिए और सीजन निराशाजनक रहा। (Img Internet)
7 / 8 \"Zoom\"RCB ने लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ में खरीदा। 10 मैचों में उन्होंने केवल 112 रन बनाए, जबकि गेंद से दो विकेट लिए। यह प्रदर्शन RCB के लिए महंगा साबित हुआ। (Img Internet)
8 / 8 \"Zoom\"पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा। 7 मैचों में सिर्फ 48 रन बनाने वाले मैक्सवेल पूरी तरह फ्लॉप रहे और पंजाब किंग्स को नुकसान हुआ। (Img Internet)

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 December 2025, 1:08 PM IST