IPL 2025 LSG Vs MI: मुंबई इंडियंस को धूल चटाने के लिए तेज़ गेंदबाज की होगी LSG में एंट्री, जानिए LSG Vs MI की पूरी अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 16वां मुकाबला 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2025, 7:05 PM IST
google-preferred

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 16वें मुकाबले में 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पिच को स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है।

दोनों ही टीमें तीन-तीन मुकाबले खेल चुकी हैं, लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन औसत ही रहा है। LSG और MI दोनों ने सिर्फ एक-एक मैच जीता है, जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 5वें और लखनऊ 6वें स्थान पर है। इस मैच में जीत किसी भी टीम को अंक तालिका में ऊपरी पायदान पर पहुंचा सकती है।

इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

इकाना स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए मुश्किल माना जाता है। यहां गेंदबाजों, खासकर स्पिनर्स को अधिक मदद मिलती है। वहीं पिच की खासियत है कि ये पिच काली मिट्टी से बनी है। इस विकेट पर गेंद धीमी होकर आती है, जिससे बल्लेबाजों को शॉट खेलने में परेशानी होती है।

पहली पारी का औसतन स्कोर: 165 रन 

लखनऊ के स्टेडियम पर अब तक आईपीएल के 15 मैच खेले गए हैं। इसमें से 7 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं, 7 मैचों में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। इकाना में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड केकेआर के नाम है। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 235 रन बना डाले थे। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 165 रन है। बड़ी बात यह है कि इस मैदान पर आजतक 200 प्लस का टारगेट आजतक चेज नहीं हो सका है।

इकाना स्टेडियम में LSG और MI का प्रदर्शन की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने 15 मुकाबले खेले है, जिनमें से उन्होंने 7 जीते है 6 हारे है और 1 मैच टाई रहा। वहीं मुंबई इंडियंस ने इस मैदान पर 2 मुकाबले खेले है और दोनों में हार का सामना किया है।  LSG इस मैदान पर अधिक अनुभव रखती है, जबकि मुंबई के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

LSG की टीम के लिए वापसी का मौका

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का फॉर्म इस सीजन चिंता का विषय रहा है। अब तक खेले गए तीन मैचों में वह एक बार भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। उनके साथ-साथ टीम को भी बेहतर रणनीति और संयोजन की जरूरत होगी।

LSG की संभावित प्लेइंग XI की बात करें तो इसमें  मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और रवि बिश्नोई हो सकते हैं। 

इसके साथ ही LSG के लिए गुड न्यूज भी है। तेज गेंदबाज आकाश दीप पूरी तरह फिट हो चुके हैं और इस मुकाबले में LSG की ओर से खेल सकते हैं।

इस मैच के साथ मुंबई इंडियंस जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी MI ने अपने पिछले मुकाबले में KKR को 8 विकेट से हराया था। हालांकि, रोहित शर्मा अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं और पिछले मैच में सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए थे। इस मुकाबले में मुंबई को उनसे एक ठोस शुरुआत की उम्मीद रहेगी।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और अश्विनी कुमार हो सकते हैं। 

IPL 2025 का आगामी बड़ा मुकाबला

इस मुकाबले के बाद, 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ंत होगी। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन अब तक अजेय रही है और अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है। अब देखना होगा कि LSG अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज कर पाती है या MI एक और धमाकेदार प्रदर्शन करेगी? 
 

Published :