IPL 2024: यजुवेंद्र चहल ने किया यह कारनामा, 350 विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

यजुवेंद्र चहल टी20 क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय है। उनसे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज यह कारनामा नहीं कर पाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 May 2024, 11:04 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: यजुवेंद्र चहल टी20 क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय है। उनसे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज यह कारनामा नहीं कर पाया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स के लेगब्रेक स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मंगलवार को टी20 प्रारूप में 350 विकेट का ऐतिहासिक आंकड़ा हासिल करने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया।

चहल ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।

अपने 301वें टी20 मैच में डीसी कप्तान ऋषभ पंत टी20 प्रारूप में अपना 350वां शिकार बने। संतुलन की कमी के कारण पंत ने अपने शॉट को गलत तरीके से खेला और इसे सीधे ट्रेंट बोल्ट के हाथों में कैच दे बैठे। 

Published : 
  • 8 May 2024, 11:04 AM IST