बटलर ने मुंबई के खिलाफ बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड, कर डाली सहवाग की बराबरी

डीएन संवाददाता

मुंबई के खिलाफ रविवार देर रात खेले गए मैच में बटलर ने 94 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने सहवाग के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पूरी खबर..

जोस बटलर (फाइल फोटो)
जोस बटलर (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: आईपीएल में जब से इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर को सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका मिली है, तब से बटलर अलग ही फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। मुंबई के खिलाफ भी उन्होंने लगातार अपना 5वां अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  

यह भी पढ़े : डे-नाइट टेस्ट में भारत की जीत को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें | IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत

 मुंबई के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते ही बटलर ने वीरेंद्र सहवाग के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बटलर अब सहवाग के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए है, जिन्होंने आईपीएल में लगातार 5 अर्धशतक लगाए है। उनसे पहले 2012 के सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल रहे वीरेंद्र सहवाग ही लगातार पांच अर्धशतक लगा चुके थे।

यह भी पढ़े: मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद भी दिनेश कार्तिक ने तोड़ा धोनी का रिकार्ड

यह भी पढ़ें | IPL: आज MI और RR के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच

गौरतलब है कि मौजूदा सत्र में बटलर ने 12 मैचों में अब तक 509 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल है। 










संबंधित समाचार