Investigation: केरल सरकार ने ‘स्काउट्स और गाइड्स’ शिविर में छात्राओं की हुई मौत की जांच के आदेश दिए

डीएन ब्यूरो

केरल सरकार ने तिरुवनंतपुरम जिले में ‘स्काउट्स और गाइड’ शिविर में भाग लेने के दौरान दो छात्राओं के डूबने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शिविर में छात्राओं की हुई मौत की जांच के आदेश दिए
शिविर में छात्राओं की हुई मौत की जांच के आदेश दिए


तिरुवनंतपुरम:  केरल सरकार ने तिरुवनंतपुरम जिले में ‘स्काउट्स और गाइड’ शिविर में भाग लेने के दौरान दो छात्राओं के डूबने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

फाहिमा मोहसिना(11) और आयशा रिधा(13) एमएसएम एचएसएस कल्लिंगलपरम्बा की छात्राएं थीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक छात्राओं ने शुक्रवार को यहां नेडुंक्कयम में एक ‘इको टूरिज्म सेंटर’ में ‘स्काउट्स और गाइड्स’ के लिए लगाये गए एक शिविर में अन्य विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ कथित तौर पर भाग लिया था।

यह भी पढ़ें | अतीक अहमद की मौत की स्वतंत्र जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची बहन, पढ़ें ताजा अपडेट

यह घटना उस वक्त हुई, जब शिविर से लौटने के दौरान तीन विद्यार्थी नहाने के लिए करिम्पुझा नदी में उतर गए। शिक्षकों ने उनमें से एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दो छात्राएं डूब गईं।

सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने घटना की जांच की घोषणा करते हुए मलप्पुरम जिलाधिकारी को इस संबंध में जल्द से जल्द एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

मंत्री ने छात्राओं की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार को हरसंभव सहायता देने की पेशकश की।

यह भी पढ़ें | Kerala: तिरुवनंतपुरम में दर्दनाक सड़क हादसा, जीप रोड डवाइडर से टकराई, पुलिस अधिकारी की मौत

 










संबंधित समाचार