CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद लखनऊ में इंटरनेट सेवा बंद

डीएन ब्यूरो

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ लखनऊ में गुरुवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद जिले में इंटरनेट सेवाएं आधी रात के बाद से बंद कर गई हैं।

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


लखनऊ: संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ लखनऊ में गुरुवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद जिले में इंटरनेट सेवाएं आधी रात के बाद से बंद कर गई हैं। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में कल हुए हिंसक प्रदर्शन और आगजनी के बाद उत्पन्न माहौल को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं आधी रात के बाद बंद कर दी गईं। यह प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें | हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में फिजिकल सुनवाई शुरू करने की मांग पर वकीलों का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: नोएडा जाना है तो इस रूट का न करें इस्‍तेमाल, इन इलाकों में जाम जैसे हालात

यह भी पढ़ें | Coronavirus Lockdown in UP: यूपी में लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस हुई सख्त, दर्ज की एफआईआर

मालूम हो कि नए नागरिकता कानून के खिलाफ राजधानी लखनऊ में गुरुवार को हिंसा भड़क उठी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 16 पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए थे। उपद्रवियों ने पथराव और आगजनी की थी। (भाषा)
 










संबंधित समाचार