

यूपी के नोएडा में सीमा हैदर ने शुक्रवार को इंटरनेशनल योगा डे पर योगाभ्यास किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आईं सीमा हैदर ने शुक्रवार को इंटरनेशनल योगा डे (International Yoga Day) पर सचिन और अपने बच्चों के साथ योग किया। नोएडा में सचिन मीणा के साथ रह रही सीमा ने सचिन और बच्चों के साथ घर की छत पर योग करती पिक्चर शेयर की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीमा हैदर बीते साल सचिन के पास अपने बच्चों को लेकर नोएडा आ गई थीं। तब से सीमा यहां सचिन और उसके परिवार के साथ रह रही हैं। सीमा यहां अब पूरी तरह से सनातनी हो गई हैं। चाहे रक्षाबंधन हो, जन्माष्टमी हो, दीपावली हो या होली, हर त्योहार वे खुशी से मनाते हुए नजर आती हैं। हालांकि कोर्ट ने सीमा हैदर को रबूपुरा से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी है।
सीमा ने कहा कि योग से काफी शांति मिलती है। जब लोग आलोचना करते हैं या तरह-तरह की बातें करते हैं या गालियां देते हैं, तो वह शांत रहती हैं। शांत स्वभाव और मानसिक शक्ति केवल योग से आई है।
सीमा ने कहा कि योग के कारण ऐसी शक्ति आ जाती है, जिससे शांत रहती हूं।