International Women’s Day: भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार खेसारी लाल यादव ने शेयर की ये खास तस्वीरें

भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार खेसारी लाल यादव ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर खास तस्वीरें शेयर कीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 March 2025, 6:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस को लोग अलग-अलग अंदाज में मना रहे हैं और शुभकामनाएं देने के साथ ही नारी शक्ति को सराह रहे हैं। इस खास मौके पर भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार खेसारी लाल यादव ने भी कुछ खास तस्वीरें शेयर की है।

खेसारी लाल यादव ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपनी मां और पत्नी के साथ खास तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों के साथ ही एक्स हैंडल पर खेसारी लाल ने भोजपुरी में लिखा, “हमेशा हमर हौसला बुलंद करे वाला "शक्ति" के प्यार, प्यार और सिर्फ प्यार।” इन तस्वीरों पर खेसारी के फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं। 

नए गाने ने मचाया धमाल

बता दें कि खेसाली लाल यादव एक बार फिर अपने हालिया रिलीज़, बंगला में उड़े ला अबीर से लोगों का दिल जीत लिया है। लोकप्रिय टेलीविज़न एक्ट्रेस रति पांडे पर फ़िल्माया गया यह गाना पहले ही इंटरनेट पर धूम मचा चुका है, जिससे यह इस साल के लिए एकदम सही होली एंथम बन गया है!

जैसे ही 'बांग्ला में उड़े ला अबीर' रिलीज़ हुआ, यह यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा और कुछ ही समय में लाखों व्यूज बटोरने लगा। फैंस खेसारी लाल यादव और रति पांडे के बीच की केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं और इसे इस सीजन का सबसे बेहतरीन होली सॉन्ग बता रहे हैं। उनके शानदार परफॉर्मेंस ने इस ट्रैक को भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के बीच तुरंत पसंदीदा बना दिया है।

Published :