International News: तुर्की ने सीरिया में संघर्ष विराम जारी रखने का वादा: डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि तुर्की ने उत्तरी सीरिया में संघर्ष विराम को जारी रखने रखने की प्रतिबद्धता दोहरायी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 November 2019, 12:21 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि तुर्की ने उत्तरी सीरिया में संघर्ष विराम को जारी रखने रखने की प्रतिबद्धता दोहरायी है।

यह भी पढ़ें: International- अमेरिका ने विनाशकारी हथियारों को लेकर लागू आपातकाल की अवधि बढ़ाई

डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के दौरे पर आये तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ बुधवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आज संघर्ष विराम जारी है और मैं राष्ट्रपति (रेसेप तैयप एर्दोगन ) का उनकी साझेदारी और सहयोग के लिए धन्यावाद देना चाहता हूं क्योंकि हमलोग पश्चिम एशिया को स्थिर, शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाने के लिए काम कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि हमने एक-दूसरे को आश्वासन दिया है कि तुर्की संघर्ष विराम को जारी रखेगा। (वार्ता)