Punjab News: पंजाब से अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज गिरफ्तार, तरनतारन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पंजाब के तरनतारन पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने आज इंटरनेशनल ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 March 2025, 5:36 PM IST
google-preferred

पंजाब: तरनतारन जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर को गिरफ्तार किया है। शहनाज कोलंबिया अमेरिका और कनाडा में कोकेन तस्करी करने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का प्रमुख था। इस गिरफ्तारी ने पंजाब पुलिस को एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिससे न केवल ड्रग तस्करी की साजिशों का पर्दाफाश हुआ है, बल्कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान भी सामने आई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही के बाद, शहनाज को पुलिस ने भारत में गिरफ्तार किया। अमेरिका में शहनाज के चार साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे। इनमें अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत, अमृतपाल सिंह उर्फ चीमा, तकदीर सिंह उर्फ रोमी, सरबजीत सिंह उर्फ सबी और फर्नांडो क्लादारेस उर्फ फ्रेंको शामिल हैं। इन आरोपियों के कब्जे से 391 किलोग्राम मेथमफेटामाइन, 109 किलोग्राम कोकीन और चार आग्नेयास्त्र बरामद किए गए थे।

ऑपरेशन ड्रग तस्करी

अमेरिकी अधिकारियों की कार्रवाई से बचने के लिए शहनाज भारत भाग आया था। इसके बाद पंजाब पुलिस ने "ऑपरेशन ड्रग तस्करी" के तहत शहनाज को ट्रैक किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस ऑपरेशन के तहत शहनाज से भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किए, जिनमें 68 किलोग्राम हेरोइन, 873 किलोग्राम चुरापोस्त, 42 किलोग्राम अफीम और 6.74 लाख से अधिक की नशीली गोलियां शामिल हैं।

नशा मुक्ति के लिए अभियान

पंजाब पुलिस प्रशासन ने इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता के रूप में माना है और इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की है कि राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को नशे के खिलाफ प्रेरित किया जाएगा ताकि पंजाब में ड्रग तस्करी और नशे के प्रचलन पर काबू पाया जा सके।

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि शहनाज और उसके नेटवर्क की गिरफ्तारी से पंजाब में ड्रग तस्करी के मामलों में महत्वपूर्ण कमी आएगी और राज्य में युवाओं को नशे से बचाने के लिए एक नई उम्मीद मिलेगी।