International: कोलंबिया में तेल पाइपलाइन में हमले से गुआमुएस नदी दूषित

डीएन ब्यूरो

कोलंबिया के ट्रांसेंडिनो पाइपलाइन में हमले के बाद तेल के रिसाव के कारण गुआमुएस नदी दूषित हो गयी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मेक्सिको सिटी: कोलंबिया के ट्रांसेंडिनो पाइपलाइन में हमले के बाद तेल के रिसाव के कारण गुआमुएस नदी दूषित हो गयी। कोंलबिया की तेल कंपनी इकोपेट्रोल ने इसकी जानकारी दी। 
कंपनी के अनुसार यह हमला शनिवार को स्थानीय समयानुसार 1339 बजे ओरिटो में हुआ। इकोपेट्रोल कंपनी ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा  इस हमले के कारण पाइपलाइन टूट गयी और इलाके में तेल रिसाव हो गया जिससे गुआमुएस नदी दूषित हो गयी।

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य बीमा नहीं कराने वाले अप्रवासियों को नहीं दिया जाएगा Visa

कंपनी ने इस बारे में आपदा प्रबंधन अधिकारी को सूचित किया और उनसे तत्काल ही जरुरी कदम उठाने की मांग की है। कंपनी ने हालांकि इस हमले के पीछे किसका हाथ है इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है। कंपनी के मुताबिक ट्रांसेंडिनो पाइपलाइन में इस साल 19 बार हमले किए गए हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार