

इंस्टाग्राम एक बेहद अनोखा और दिलचस्प फीचर लेकर आ रहा है, जो खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जो अपनी कंटेंट की गोपनीयता बनाए रखना चाहते हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स लगातार अपने फीचर्स में बदलाव कर रहे हैं ताकि यूजर्स को बेहतर अनुभव दिया जा सके और उनकी प्राइवेसी को और अधिक सुरक्षित किया जा सके। इसी कड़ी में अब इंस्टाग्राम एक बेहद अनोखा और दिलचस्प फीचर लेकर आ रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जो खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जो अपनी कंटेंट की गोपनीयता बनाए रखना चाहते हैं। इस नए फीचर के तहत कुछ रील्स को देखने के लिए अब सीक्रेट कोड या पासवर्ड डालना अनिवार्य होगा।
क्या है यह नया फीचर?
मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टाग्राम जल्द ही एक ऐसा फीचर शुरू करने जा रहा है, जिसमें यूजर्स अपनी रील्स को पासकोड प्रोटेक्टेड बना सकेंगे। इसका मतलब है कि यदि कोई यूजर अपनी रील को सिर्फ चुनिंदा लोगों को दिखाना चाहता है, तो वह एक कोड सेट कर सकता है। और यह रील तब तक नहीं देखी जा सकेगी, जब तक कि दर्शक सही सीक्रेट कोड न डालें।
इस फीचर का मकसद न केवल कंटेंट की सुरक्षा बढ़ाना है, बल्कि यह क्रिएटर्स को यह विकल्प भी देता है कि वे अपनी रील्स को एक सीमित और विशेष दर्शक वर्ग तक ही सीमित रखें।
किन यूजर्स को होगा फायदा?
कंटेंट क्रिएटर्स जो अपने स्पेशल फॉलोअर्स या पेइंग सब्सक्राइबर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट देना चाहते हैं।
ब्रांड्स और बिजनेस अकाउंट्स, जो प्रमोशनल वीडियो या ऑफर्स सिर्फ सीमित ग्राहकों तक पहुंचाना चाहते हैं।
व्यक्तिगत यूजर्स, जो किसी खास मेमोरी या पर्सनल मोमेंट को केवल दोस्तों और परिवार तक सीमित रखना चाहते हैं।
कैसे करेगा काम?
यूजर रील अपलोड करते समय 'सीक्रेट कोड' का विकल्प चुन सकेगा।
कोड सेट करने के बाद, वह रील पब्लिक नहीं होगी।
जिसे भी उस रील को देखना है, उसे इंस्टाग्राम द्वारा मांगे गए कोड को एंटर करना होगा।
गलत कोड डालने पर वीडियो एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।
प्राइवेसी और सिक्योरिटी को मिलेगा बढ़ावा
आज के डिजिटल दौर में जहां प्राइवेसी को लेकर यूजर्स की चिंता बढ़ रही है, वहां इंस्टाग्राम का यह कदम काफी सराहनीय माना जा रहा है। यह फीचर खासकर उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगा जो अपनी रील्स को अनावश्यक लोगों की नजरों से बचाना चाहते हैं।
कब होगा लॉन्च?
फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ हफ्तों में इसे ग्लोबली रोलआउट कर दिया जाएगा। इंस्टाग्राम ने अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन बीटा वर्जन में कुछ यूजर्स को इसका एक्सेस मिलना शुरू हो चुका है।