सेना के शहीद जवानों की पत्नियों और बच्चों के लिए इंफोसिस ने करने जा रहा है ये बड़ा काम
इंफोसिस फाउंडेशन ने बुधवार को घोषणा की है कि उसने सेना के शहीद जवानों की पत्नियों और उनके बच्चों को करीब 30 करोड़ रुपये का शैक्षणिक अनुदान और छात्रवृत्ति देने के लिए भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों का निदेशालय (डीआईएवी) के साथ ज्ञापन समझौता किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बेंगलुरु: इंफोसिस फाउंडेशन ने बुधवार को घोषणा की है कि उसने सेना के शहीद जवानों की पत्नियों और उनके बच्चों को करीब 30 करोड़ रुपये का शैक्षणिक अनुदान और छात्रवृत्ति देने के लिए भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों का निदेशालय (डीआईएवी) के साथ ज्ञापन समझौता किया है।
इंफोसिस फाउंडेशन परोपकारी संस्थान है और आईटी कंपनी इंफोंसिस की नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) की इकाई है।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड: एलएसी के पास हादसे में पौड़ी का जवान शहीद, गांव में शोक की लहर
फाउंडेशन ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस ज्ञापन समझौते से देशभर में करीब 14 हजार वीरांगनाएं (शहीद जवानों की पत्नियां) और बच्चे अपनी शैक्षणिक यात्रा को आगे बढा़ने में सक्षम होंगे।
बयान में कहा गया कि इसकी सुविधा उन्हें प्रदान की जाएगी जो पहली से 12वीं कक्षा की स्कूली शिक्षा, स्नातक, स्नात्तकोत्तर, पेशेवर पाठ्यक्रम और कंप्यूटर साक्षरता के लिए अनुदान चाहते हैं।
यह भी पढ़ें |
सिक्किम में शहीद हुए सैनिकों में चार उत्तर प्रदेश के: लखनऊ, एटा, उन्नाव और मुजफ्फरनगर के जवान हुए शहीद
फाउंडेशन के न्यासी सुनील कुमार धारेश्वर ने कहा, ‘‘ हमारी लंबे समय से रक्षा बलों के साथ साझेदारी रही है और इंफोसिस फाउंडेशन के दृष्टिकोण का मुख्य आधार शिक्षा रहा है। इस पहल से वीरांगनाओं और उनके बच्चों शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिलेगी ताकि वे अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर सकें।’’