भारत की गौरिका ने पांच शॉट के अंतर से जीता डब्ल्यूपीजीटी का आठवां चरण

डीएन ब्यूरो

गौरिका बिश्नोई ने महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) 2023 के आठवें चरण के मुकाबले के आखिरी दिन चार अंडर 68 का कार्ड खेल कर पांच शॉट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

गौरिका बिश्नोई
गौरिका बिश्नोई


होसुर (तमिलनाडु): गौरिका बिश्नोई ने महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) 2023 के आठवें चरण के मुकाबले के आखिरी दिन चार अंडर 68 का कार्ड खेल कर पांच शॉट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

यह मौजूदा सत्र में गौरिका की दूसरी जीत है। उनके अलावा स्नेहा सिंह इस सत्र में दो बार चैम्पियन बनीं है।

गौरिका ने तीन दौर में 68-70-68 के कार्ड के दम पर कुल 10 अंडर का स्कोर बनाया।

अमेच्योर खिलाड़ी कीर्तन राजीव (71-70-70) पांच अंडर 211 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही।

दूसरे दौर के बाद शीर्ष पर रही सहर अटवाल 76 का कार्ड खेलने के कारण कुल तीन अंडर 213 के स्कोर से तीसरे स्थान पर रही।

हिताशी बख्शी (73) चौथे स्थान पर रही, जबकि कृति चौहान (76) और  इस सत्र की दो बार के विजेता स्नेहा पांचवें स्थान पर रहीं।










संबंधित समाचार