Nasal Vaccine: भारत की पहली कोविड नेजल वैक्सीन iNCOVACC लॉन्च, जानिये इसके बारे में

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भारत की पहली कोविड नेजल वैक्सीन iNCOVACC लॉन्च हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नेजल वैक्सीन की लॉंचिंग
नेजल वैक्सीन की लॉंचिंग


नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के खास मौके पर भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भारत की पहली कोविड नेजल वैक्सीन iNCOVACC लॉन्च हो गई है। यह दुनिया की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन भी है। नाक से ली जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जा सकेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और साइंस-टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को दुनिया की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन iNCOVACC को लॉन्च किया। भारत सरकार ने 23 दिसंबर को इस वैक्सीन की मंजूरी दी थी।

कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (WUSM) के साथ मिलकर बनाया है।

नेजल वैक्सीन को सबसे पहले प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए लोगों को पैसे देने होंगे। दिसंबर में भारत बायोटेक ने घोषणा की थी कि यह वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में 325 रुपए में लगवाई जा सकेगी। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए 800 रुपए चुकाने होंगे। इस वैक्सीन के लिए Cowin पोर्टल से ही बुकिंग होगी।










संबंधित समाचार