Indian Raiways: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण भारतीय रेलवे ने उठाया ये बड़ा कदम..
कोरोना के कहर की वजह से हवाई यात्रा से लेकर रेल यात्रा तक प्रभावित हो रही है। शुक्रवार को भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस के कारण 168 ट्रेनों को 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें हैं लिस्ट में शामिल..
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। कोरोना वायरस के कारण 168 ट्रेनों को 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया है। जानिए इस लिस्ट में कौन-कौन सी ट्रेनें हैं शामिल।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पहले भी 80 ट्रेनों को कैंसिल किया था।
यह भी पढ़ें |
Indian Railways: प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए चलीं कई जोड़ी नई ट्रेनें, जानिए क्या है रूट और टाइमिंग
यह भी पढ़ेंः इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दो सप्ताह तक किसी के भी मकान के ध्वस्तीकरण पर लगायी रोक
इस लिस्ट में छत्रपति शिवाजी महाराज निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला पठानकोट एक्सप्रेस, अंबाला कैंट श्रीगंगानगर अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली फिरोजपुर शताब्दी एक्सप्रेस और हजरत निजामुद्दीन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस शामिल है।
यह भी पढ़ें |
कोरोना संकट के बीच फिर शुरू होगी रेल सेवा, आज शाम से बुक कर सकते हैं टिकट
इसके अलावा कई फ्लाइट भी कैंसिल की गई है। कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTES) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 से भी रद्द ट्रेनों का पता लगाया जा सकता है।