Indian Railways: 24 नवंबर से 27 नवंबर तक ये ट्रनें रहेंगी कैंसिल, कराया है रिजर्वेशन तो चेक कर लें लिस्ट
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। भारतीय रेलवे ने 24 नवंबर से 27 नवंबर के बीच कई ट्रेनें कैंसिल की हैं। यात्रा करने से पहले देखें ये लिस्ट। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः रेल यात्रियों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है, भारतीय रेलवे ने 24 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। अगर आप भी यात्रा करने वाले हैं तो एक बार जरुर चेक कर लें ये लिस्ट।
उत्तर रेलवे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरा फुट ओवर ब्रिज का काम चल रहा है, जिस वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इस दौरान यहां से गुजरने वाली 9 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Indian Railways: यूपी-बिहार में 200 ट्रेन चलाने की तैयारी में रेलवे
यात्री सुविधाएं बढ़ाने, आधारिक अवसंरचना को और सुदृढ़ करने तथा बेहतर संरक्षा हेतु उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल द्वारा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरे फुट ओवर ब्रिज के प्रावधान का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के सम्पादन हेतु निम्नलिखित रेलगाड़ियाँ प्रभावित रहेंगी:- pic.twitter.com/HPIfCBqSzz
— Northern Railway (@RailwayNorthern) November 17, 2021
इन ट्रेनों को कर दिया रद्द-
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: स्टेशन पर ट्रेन खड़ी करके चैन की नींद लेने चला गया ड्राइवर, यात्री करते रहे इंतजार, जानिये पूरा मामला
- ट्रेन नंबर - 04183/04184 टूंडला-दिल्ली जं.-टूंडला एईएमयू विशेष 24 नवंबर से 26 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
- ट्रेन नंबर - 04444/04443 नई दिल्ली-गाजियाबाद-नई दिल्ली विशेष 24 नवंबर से 26 नवंबर तक कैंसिल रहेगी।
- ट्रेन नंबर - 04439 पलवल-नई दिल्ली-गाजियाबाद विशेष 24 तथा 26 नवंबर को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर - 04459/04460 दिल्ली जं.-सहारनपुर-दिल्ली जं. एमईएमयू विशेष 26 नवंबर को कैंसिल रहेगी।
- ट्रेन नंबर - 04335/04336 मुरादाबाद-गाजियाबाद-मुरादाबाद विशेष 26 नवंबर को कैंसिल रहेगी।