Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, देश के 61 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे पीएम जन औषधि केंद्र

भारतीय रेलवे ने बुधवार को 61 स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के स्टॉल खोलने का निर्णय लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 June 2024, 3:20 PM IST
google-preferred

पटना: भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों और आम लोगों के स्वास्थ्य व कल्याण को बढ़ाने और सभी के लिए सस्ती तथा गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे ने बिहार के 5 रेलवे स्टेशन समेत देश के 61 स्टेशनों पर जन औषधि केंद्र खोलने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों का उद्देश्य सभी लोगों विशेषकर गरीबों और वंचितों के लिए इन केन्द्रों के माध्यम से किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है ताकि उपचार में लगने वाला खर्च को कम किया जा सके। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिहार के आरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, छपरा और भागलपुर स्टेशन शामिल हैं, जहां प्रधानमंत्री भारतीय औषधि केंद्र खोले जाएंगे।

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के तहत विभिन्न उत्पादों में 1963 दवाइयां और 293 सर्जिकल उपकरण शामिल हैं, जो सभी प्रमुख चिकित्सीय समूहों जैसे कि कार्डियोवैस्कुलर, एंटी-कैंसर, एंटी-डायबिटिक्स, एंटी-इंफेक्टिव्स, एंटी-एलर्जिक, गैस्ट्रो-आंत्र संबंधी दवाइयां, न्यूट्रास्युटिकल्स आदि को कवर करते हैं।

इन स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र के स्टॉल खोलने के इच्छुक व्यक्ति से निविदा आमंत्रित किए जा चुके हैं। चयनित निविदाकर्ता को अगस्त के प्रथम सप्ताह तक आउटलेट का निर्माण पूरा करते हुए उन्हें सौंप दिया जाएगा। इस महत्वपूर्ण निर्णय से न केवल रोजगार के अवसर पैदा होंगे बल्कि लोगों को सस्ती कीमतों पर दवाइयां भी उपलब्ध होंगी। 

Published :