Indian Railways: छठ पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर

दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे पर्वों पर बिहार जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 October 2020, 5:07 PM IST
google-preferred

पटनाः त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक खास तोहफा दिया है। भारतीय रेलवे ने कई जगहों से बिहार जाने के लिए कई जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। 

रेलवे दशहरा, दीवाली और छठ पूजा के लिए विशेष ट्रेन 
हावड़ा जंक्शन से नई दिल्ली आने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02303) सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन पटना से होकर गुजरती है। यह नियम 5 अक्टूबर से प्रभावी हो गया है। 8 अक्टूबर से नई दिल्ली से रवाना होने वाली पूर्वा एक्सप्रेस (02304)) बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। यह ट्रेन अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज और पटना से होकर गुजरती है।

गुजरात से रवाना होगी ट्रेन
पूवोर्त्तर रेलवे के फरूर्खाबाद जंक्शन स्टेशन होकर गांधीधाम-भागलपुर के बीच एक नई स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 16 अक्टूबर से चलेगी।