Holi Special Trains: यात्रियों के लिए खुशखबरी, यूपी-बिहार समेत इन जगहों के लिये चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के बड़ी खुशखबरी देते हुए होली पर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान कर दिया है। स्पेशल ट्रेनों के चलने से जनता को होली मनाने के लिये अपने घर-गांव जाने के लिये दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगी। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में देखिये इन स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

Updated : 19 March 2021, 3:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: होली मनाने के लिये अपने घर-गांव जाने वाले लोगों के लिये भारतीय रेलवे की तरफ से बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने होली के मद्देनजर यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश, बिहार समेत देश के अन्य राज्यों के लिये होली पर जाने वाले यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों के चलने से काफी सहूलियतें मिलेंगी और वे आराम से यात्रा कर सकेंगे। इसके लिये कई ट्रेनों का संचालन किया जायेगा। लेकिन यात्रा के दौरान कैविड-19 गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जाना अनिवार्य है।

मध्य रेलवे के मुताबिक होली के लिये दिल्ली से बरौनी, आनंद विहार टर्मिनल से पटना, आनंद विहार टर्मिनल से गया स्टेशन के लिए सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी स्टेशन के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. बताया जा रहा है कि 4 जोड़ी सुपर फास्ट ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

आनंदविहार से गया होली स्पेशल ट्रेन

आनंदविहार टर्मिनल से चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन में ट्रेन नंबर 04412 आनंदविहार टर्मिनल से गया के बीच 19 मार्च, 22 मार्च, 26 मार्च व 29 मार्च को आनंदविहार टर्मिन से 23.10 बजे चलेगी और अगले दिन 15.30 बजे पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन नंबर 04411 गया से आंदरविहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 20 मार्च, 23 मार्च, 27 मार्च व 30 मार्च को पटना से 23.45 बजे निकलेगी और अगले दिन 15.25 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी।

आनंदविहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 04046 आंनदविहार टर्मिनल से पटना होली स्पेशल ट्रेन 21 मार्च, 23 मार्च, 26 मार्च व 28 मार्च को आनंदविहार टर्मिनल से 14.55 मिनट पर चलेगी और 9 बजे पटना पहुंचेगी।
वहीं, वापसी ट्रेन की 22 मार्च 22, 27 और 29 मार्च को ट्रेन नंबर 04045 पटना से 12 बजे चलेगी और अगले दिन 5 बजे पहुंचेगी।

आनंदविहार टर्मिनल से जोगबनी

ट्रेन नंबर 04036 होली स्पेशल ट्रेन आनंदविहार टर्मिनल से 19, 30 मार्च को 8.10 बजे चलेगी और अगले दिन 7.50 पर जोगबनी पहुंचेगी। 

वापसी में ट्रेन नंबर, 04035 होली स्पेशल ट्रेन 20 मार्च, 31 मार्च को जोगबनी स्टेशन से 20.30 बजे निकलेगी और अगले दिन 20.45 बजे आनंविहार टर्मिनल पहुंचेगी।

कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी

बताया जाता है कि होली स्पेशल ट्रेनों के लिए कोच आरक्षित होंगे। इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Published : 
  • 19 March 2021, 3:05 PM IST

Advertisement
Advertisement