Indian Navy Recruitment: इंडियन नेवी में 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

भारतीय नौसेना में इस समय नौकरी का सुनहरा मौका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 November 2024, 4:17 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच के लिए भर्ती (Recruitment) निकाली है। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (joinindiannavy.gov.in) के माध्यम से आवेदन (Apply) कर सकते हैं। 

आवेदन की तिथि
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जमा करने की तिथि 6 दिसंबर से 20 दिसंबर है।

पात्रता मानदंड
अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा (10+2) या इसके समकक्ष परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (PCM) में कम से कम 70 प्रतिशत अंकों और अंग्रेजी में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
वे अभ्यर्थी जो बीई/बीटेक के लिए जेईई मेन 2024 में शामिल हुए हैं, उन्हें सेवा चयन बोर्ड (SSB) के लिए कॉल-अप एनटी द्वारा प्रकाशित जेईई मेन ऑल इंडिया कॉमन रैंक लिस्ट 2024 के आधार पर जारी किया जाएगा।

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 2006 से 1 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को जन्म तिथि प्रमाण, 10वीं कक्षा की मार्कशीट, 12वीं कक्षा की मार्कशीट और जेईई (मेन) 2024 स्कोरकार्ड आदि दस्तावेज की जरूरत होगी।

ऐसे करें आवेदन करें
1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
2. 'भारतीय नौसेना भर्ती 2024 आवेदन पत्र' के लिंक पर जाएं।
3. यह आपको लॉगिन पृष्ठ पर पुनः निर्देशित करेगा
4. अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें।
5. आवेदन पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।
6. भारतीय नौसेना भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए अपने पास रख लें। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/