भारतीय नौसेना को गुलामी के निशान से मिली आजादी, नेवी के नये ध्वज का अनावरण, जानिये इसकी खास बातें
भारतीय नौसेना के ध्वज को आखिरकार गुलामी के निशान से आजादी मिल गई है। नौसेना के नए ध्वज से ब्रिटिश सरकार के क्रास को हटा दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौसेना के ध्वज के नए निशान का अनावरण किया। इसी के साथ भारतीय नौसेना के ध्वज को गुलामी के निशान से आजादी मिल गई है। नौसेना के नए ध्वज से ब्रिटिश सरकार के क्रास को हटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: INS Vikrant: पीएम मोदी ने नेवी को सौंपा आईएनएस विक्रांत, जानिये स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत की खास बातें
छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित
यह भी पढ़ें |
BrahMos supersonic cruise missile: फिर बढ़ी भारत की समुद्री ताकत, ब्रह्मोस मिसाइल के नए वर्जन का सफल हुआ परीक्षण
नौसेना के ध्वज के नए निशान का अनावरण करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आखिरकार भारतीय नौसेना को एक नया ध्वज मिला है। इसी के साथ भारत ने गुलामी के एक निशान को अपने सीने से उतार दिया है। अब से छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित नौसेना के ध्वज का नया निशान में समुद्र के आसमान पर लहराएगा।
75 साल बाद गिलामी के निशान से आजादी
यह भी पढ़ें |
BrahMos missile: समुद्र में बढ़ी भारत की ताकत, INS विशाखापट्टनम से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण
देश के स्वतंत्र होने के बाद भी भारतीय सेना ब्रिटिश औपनिवेशक झंडे इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन फिर 26 जनवरी 1950 को ध्वज के पैटर्न में सिर्फ भारतीयकृत में बदला गया था। बदलाव के बाद भी ध्वज में जार्ज क्रास जस का तस छोड़ दिया गया। अब नए नौसेना ध्वज में इसी को बदल दिया गया है।
यह भी पढ़ें: UKSSSC Paper Leak Case: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी निलंबित
झंडे के ऊपरी बाएं कोने में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ लगे सेंट जॉर्ज क्रॉस को हटा दिया गया है। इसके स्थान पर दाएं ओर मध्य में नौसैनिक क्रेस्ट बनाया गया है।