INS Vikrant: पीएम मोदी ने नेवी को सौंपा आईएनएस विक्रांत, जानिये स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत की खास बातें

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन नेवी को देश का पहला स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत INS Vikrant को सौंप दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इस स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत की खास बातें

पीएम मोदी ने नेवी को सौंपा आईएनएस विक्रांत
पीएम मोदी ने नेवी को सौंपा आईएनएस विक्रांत


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का पहला स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत INS Vikrant आज भारतीय नौसेना को सौंप दिया है। इससे समुंदर में भारतीय नौसेना की ताकत में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी हो गई है। यह युद्धपोत कई तकनीक से लैस है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने नौसेना के नए Ensign (निशान) का भी अनावरण किया। नौसेना का नया Ensign औपनिवेशिक अतीत से दूर और भारतीय मैरिटाइम हैरिटेज से लैस है।

इस स्वदेशी युद्धपोत को बनाने का काम 2009 में शुरू किया गया था। अब 13 बाद ये नौसेना मिला है। 

पीएम मोदी ने इस युद्धपोत को सौंपने के खास मौके पर अपने संबोधन में खुद इसकी खासियतें बताई। पीएम मोदी ने कहा कि यह युद्धपोत स्वदेशी सामर्थ्य, स्वदेशी संसाधन और स्वदेशी कौशल का प्रतीक है। इसके एयरबैस में जो स्टील लगी है, वो स्वदेशी है। 

इसे डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। ये युद्धपोत से ज्यादा एक तैरता हुआ एयरफील्ड है, तैरता हुआ शहर है। इसमें इतनी बिजली पैदा हो सकती है, उससे पांच हजार घरों को रोशन किया जा सकता है।

विक्रांत विशाल है, विराट, विहंगम, विशिष्ट है। ये विशेष भी है। विक्रांत एक युद्धपोत नहीं है। ये 21 वीं सदी के भारत के परिश्रम, प्रतिभा, प्रभाव और प्रितबद्धता का प्रणाम है। 

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि अब इंडियन नेवी ने अपनी सभी शाखाओं को महिलाओं के लिए खोलने का फैसला किया है। जो पाबन्दियां थीं वो अब हट रही हैं। समर्थ लहरों के लिए कोई दायरे नहीं होते, वैसे ही भारत की बेटियों के लिए भी अब कोई दायरे या बंधन नहीं होंगे।

पीएम ने कहा, आज 2 सितंबर, 2022 की ऐतिहासिक तारीख को, इतिहास बदलने वाला एक और काम हुआ है। आज भारत ने, गुलामी के एक निशान, गुलामी के एक बोझ को अपने सीने से उतार दिया है। आज से भारतीय नौसेना को एक नया ध्वज मिला है. अब तक भारतीय नौसेना के ध्वज पर गुलामी की पहचान बनी हुई थी। लेकिन अब आज से छत्रपति शिवाजी से प्रेरित, नौसेना का नया ध्वज समंदर और आसमान में लहराएगा।

इस मौके पर पीएम मोदी ने भारतीय नौसेना के नए झंडे का भी अनावरण किया। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार