Tokyo Olympics: पहले राउंड में इस देशों से भिड़ेगा भारत

भारतीय पुरुष हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक 2020 के क्वालीफायर टूर्नामेंट में रूस से और महिला टीम अमेरिका से भिड़ेगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 September 2019, 4:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक 2020 के क्वालीफायर टूर्नामेंट में रूस से और महिला टीम अमेरिका से भिड़ेगी। भारत अपने मुकाबले ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में खेलेगा। पुरुष टीम एक और दो नवंबर को तथा महिला टीम दो और तीन नवंबर को लगातार दो मैच खेलेगी। विजेता टीम टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगी।

यह भी पढ़े: हमेशा मैच का पासा पलटने के इरादे से उतरता हूं मलिंगा
ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट का ड्रा स्विट्जरलैंड के लुसाने में सोमवार को निकाला गया जिसके अनुसार विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर की भारतीय टीम का सामना 22वीं रैंकिंग के रुस के साथ होगा जिससे भारत के ओलंपिक में उतरने की संभावना प्रबल हो गयी है।

यह भी पढ़े: US Open सेरेना विलियम्स अगले दौर में बार्टी और प्लिसकोवा हुए बाहर

भारत ने इस साल के शुरु में भुवनेश्वर में आयोजित एफआईएच सीरीज फाइनल्स में रुस को 10-0 से पराजित किया था। भारत और रुस लगातार दो मैच खेलेंगे और कुल स्कोर के आधार पर विजेता का फैसला होगा। (वार्ता)