ब्रिटेन को भाया 'डोला रे डोला'.. ऐश्वर्या- माधुरी की जोड़ी ने मचाया धमाल

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित पर फिल्माये गीत डोला रे डोला को ब्रिटेन को भा गया है। 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास के इस गाने को ऐश्वर्या राय- माधुरी दीक्षित ने फिल्माया था। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें ब्रिटेन में गाने को कौन सा मिला सम्मान

माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की धमाचौकड़ी
माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की धमाचौकड़ी


लंदन: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित पर फिल्माये गीत डोला रे डोला को ब्रिटेन के ताजा सर्वे में बॉलीवुड के पचास डांस नंबरों में पहला स्थान मिला है।

यह भी पढ़ें: 'जीरो' में अनुष्का के अभिनय को देख कैटरीना के निकले आंसू..कह दी ये बात

वर्ष 2002 में प्रदर्शित संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में 'डोला-रे-डोला' ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था। सरोज खान के कोरियाग्राफ किये गये इस गाने में माधुरी और ऐश्वर्या ने जबरदस्त नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। इस गाने को ब्रिटेन के ताजा सर्वे में बॉलीवुड के पचास डांस नंबरों में पहला स्थान मिला है।

बॉलीवुड के 50 लोकप्रिय गानों की सूची में वर्ष 1960 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म मुगल-ए-आजम के गाने 'जब प्यार किया तो डरना क्या' को दूसरा स्थान मिला है। यह गाना मधुबाला पर फिल्माया गया था। तीसरे नंबर पर वर्ष 1988 में प्रदर्शित अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी वाली फिल्म तेजाब का गाना 'एक दो तीन...' है। यह गाना माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को लेकर ये क्या बोल गये.. मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान

बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रोशन की फिल्म 'कहो न प्यार है' के गाने 'इक पल का जीना' है को चौथे स्थान पर रखा है। वहीं देवानंद और वैजयंती माला की जोड़ी वाली फिल्म ज्वेल थीफ का गाना 'होठों पे ऐसी बात मैं दबा कर ले आइ' पांचवें स्थान पर है। धूम-3 का कमली गाना छठें नंबर पर ,फिल्म कारवां का गाना 'पिया तू अब तो आजा' सातवें नंबर पर, खलनायक का 'चोली के पीछे क्या है' आठवें नंबर पर, दिल से का 'चल छैंया छैंया' नवें और शोले का महबूबा-महबूबा दसवें स्थान पर हैं। (वार्ता)
 










संबंधित समाचार