तमिलनाडु में बड़ा हादसा, सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, CDS बिपिन रावत समेत सैन्य अधिकारी थे सवार, हादसे के लगी आग

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां भारतीय सेना के एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है, जिसमें सेना के कुछ अधिकारी भी सवार थे। हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। पूरी रिपोर्ट

तमिलनाडु में भारतीय सेना के एक हेलिकॉप्टर क्रैश
तमिलनाडु में भारतीय सेना के एक हेलिकॉप्टर क्रैश


नई दिल्ली: तमिलनाडु से एक बड़े बड़े हादसे की खबर है। तमिलनाडु के कन्नूर में भारतीय सेना के अधिकारियों को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। राहत-और बचाव का कार्य जारी है। घटना को लेकर अभी और विवरण का इंतजार किया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक सेना का हेलीकॉप्‍टर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ। इसमें सेना के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी सवार थे।  हालांकि, अभी तक भारतीय सेना ने इस हादसे को लेकर कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है। 

ताजा जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर में हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनका डिफेंस स्टाफ, जिसमें ब्रिगेडियर एस. एल. लिड्डर, लेफ्टिनेंट जनरल सवार थे।  सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में आर्म्ड फोर्सेज के कॉलेज में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वे सुलूर से लौटकर कुन्नूर आ रहे थे। यहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था. लेकिन घने जंगल में यह हादसा हो गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनके कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे। खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया।










संबंधित समाचार