

डाइनामाइट न्यूज़ पर राजस्थान से इस समय बड़ी खबर है। बीकानेर फायरिंग रेज में बम फटने से दो सैनिकों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर में फिल्ड फायरिंग रेज में बुधवार दोपहर को बम फटने से दो सैनिकों की मौत हो गई। इस हादसे में एक सैनिक घायल हो गया। घायल सैनिक को सूरतगढ़ के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महाजन फील्ड फायरिंग के नॉर्थ रेंज में सैन्य अभ्यास के दौरान यह हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक फायरिंग रेज में तोप अभ्यास के दौरान अचानक बम फट पड़ा। इस हादसे में 2 सैनिकों की मौत हो गई जबकि एक सैनिक गंभीर रूप से घायल है।
हादसे की सूचना के बाद सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हादसे की जांच की जा रही है।