Yashasvi Jaiswal ने दर्ज किए 2 महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मची सनसनी

भारत के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ बल्ले से कहर बरपाते हुए रिकॉर्डस का अंबार लगाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 October 2024, 4:45 PM IST
google-preferred

India vs Bangladesh 2nd Test: भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को (India vs Bangladesh) 7 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में महज ढाई दिन का ही खेल हो सका, जिसकी वजह यह है कि शुरुआती 3 दिन बारिश (Rain) की भेंट चढ़ने के चलते सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका था। हालांकि, टीम इंडिया ने कम समय होने के बावजूद शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश का 2-0 से क्लीन स्वीप (Clean Sweep) किया। इसी के साथ भारत ने बांग्लादेश पर टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में अपना दबदबा जारी रखा। 

यशस्वी जायसवाल ने दिखाई क्लास

इस मुकाबले में भारत के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बल्ले से अपना जलवा दिखाया। यशस्वी ने मैच की पहली पारी मे 72 और दूसरी पारी में 51 रन की पारी मैच जिताऊ पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने चार पारियों में  47.25 की औसत से तीन अर्धशतक जड़ते हुए कुल 189 रन बनाए। यशस्वी को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) भी चुना गया। 

जायसवाल ने तोड़ा 45 साल पुराना रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में फिफ्टी लगाते हुए एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की। जायसवाल एक साल में घरेलू टेस्ट में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाली खिलाड़ी बन गए। इस साल घरेलू टेस्ट में युवा खिलाड़ी 8 पचास से ज्यादा रनों की पारी खेल चुके हैं।

उनसे पहले गुंडप्पा विश्वनाथ ने साल 1979 में एक साल में 7 बार 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली थी। सहवाग, पुजारा और राहुल भी 7-7 बार ये कारनामा करने में कामयाब रहे थे, लेकिन जायसवाल ने गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) को पछाड़ते हुए इस रिकॉर्ड पर बादशाहत कायम की। 

सुनील गावस्कर का तोड़ा रिकॉर्ड'

साल 2024 में जायसवाल अबतक 8 मैचों में 66.35 की औसत से 929 टेस्ट रन बना चुके हैं, जो 23 साल की उम्र से भारत के लिए पहले एक कैलेंडर ईयर (Calendar Year) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इससे पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने साल 1971 में 918 रन टेस्ट में बनाए थे। इस समय जायसवाल 22 साल और 278 दिन के हैं। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/