India-US Relations: फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर PM मोदी, ट्रंप से करेंगे मुलाकात

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक से पहले भारत अमेरिकी निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए टैरिफ कटौती की योजना बना रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2025, 10:46 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात होने वाली है।  इससे पहले भारत अमेरिका के साथ संभावित ट्रेड वॉर से बचने के लिए कुछ अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ कटौती की योजना बना रहा है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, 12-13 फरवरी को होने वाली इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों नेता व्यापार, रक्षा सहयोग और तकनीकी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।  

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अमेरिकी निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक, सर्जिकल, मेडिकल उपकरण, और रासायनिक उत्पादों जैसे कई क्षेत्रों में टैरिफ में छूट देने की तैयारी कर रहा है। 

भारत की तरफ से टैरिफ कटौती का मकसद अमेरिका के साथ बेहतर व्यापार संबंध बनाना है। 

 

अमेरिकी व्यापार संबंध और संभावित टकराव
अधिकारियों में से एक के अनुसार, मोदी-ट्रंप बैठक का उद्देश्य अमेरिका-चीन के बीच चल रहे व्यापार विवाद की तरह स्थिति से बचना है। 

 ट्रंप के सख्त व्यापार नीतियों के तहत, उन्होंने चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया था, जिसका असर वैश्विक व्यापार पर भी देखा गया।  चीन ने इसके जवाब में अमेरिकी ऊर्जा पर शुल्क बढ़ा दिया था।