भारत ने जम्मू कश्मीर पर ब्रिटेन की लेबर पार्टी के प्रस्ताव को खारिज किया
भारत ने जम्मू-कश्मीर के बारे में ब्रिटेन के विपक्षी दल लेबर पार्टी के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि इस मुद्दे पर लेबर पार्टी या उसके प्रतिनिधि के साथ बातचीत का कोई सवाल नहीं उठता।
न्यूयार्क: भारत ने जम्मू-कश्मीर के बारे में ब्रिटेन के विपक्षी दल लेबर पार्टी के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि इस मुद्दे पर लेबर पार्टी या उसके प्रतिनिधि के साथ बातचीत का कोई सवाल नहीं उठता।
Raveesh Kumar, Ministry of External Affairs: Clearly, this is an attempt at pandering to vote-bank interests. There is no question of engaging with the Labour Party (United Kingdom) or its representatives on this issue. (2/2) https://t.co/aKJtdeWs8X
यह भी पढ़ें | संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कश्मीर के हालात पर जताई चिंता, की मध्यस्थता की पेशकश
— ANI (@ANI) September 25, 2019
यह भी पढ़ें: यह पुरस्कार 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान
प्रधानमंत्री के साथ अमेरिका यात्रा पर आये विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बुधवार को यहां एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी के सम्मेलन में जम्मू कश्मीर के बारे में हुई गतिविधि का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि यह अफसोस की बात है कि लेबर पार्टी ने इस मुद्दे पर बिना जानकारी के आधारहीन रूख अपनाया है।
यह भी पढ़ें |
Jammu and Kashmir: संचार व्यवस्था को लेकर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई
यह भी पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर ट्रम्प की मध्यस्थता की पेशकश को लेकर भारत का रुख स्पष्ट
उन्होंने कहा कि यह निर्णय वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस मुद्दे पर लेबर पार्टी या उसके प्रतिनिधि के साथ किसी तरह की बात करने का सवाल ही नहीं उठता। उल्लेखनीय है कि लेबर पार्टी के वार्षिक सम्मेलन में जम्मू कश्मीर के बारे में एक प्रस्ताव पारित कर इस मुद्दे पर मध्यस्थता की कोशिश करने के लिए कहा गया है। लेबर पार्टी का यह रूख ब्रिटेन सरकार के अधिकारिक रूख के विपरीत है। ब्रिटेन सरकार का मानना है कि जम्मू कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है। (वार्ता)