कश्मीर मुद्दे पर ट्रम्प की मध्यस्थता की पेशकश को लेकर भारत का रुख स्पष्ट

कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से मध्यस्थता करने की पेशकश पर भारत ने कहा है कि इस संबंध में वह पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुका है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 September 2019, 11:16 AM IST
google-preferred

न्यूयॉर्क: कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से मध्यस्थता करने की पेशकश पर भारत ने कहा है कि इस संबंध में वह पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुका है। विदेश मंत्रालय में सचिव ए गितेश शर्मा ने मंगलवार को पत्रकारों से यह बात कही। सचिव ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच कल एक मुलाकात होगी हमें उसका इंतजार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: कश्मीरी पंडितों ने की मोदी से भेंट अनुच्छेद 370 को खत्म करने का किया समर्थन

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा  सचिव श्रीशर्मा ने इस मुद्दे पर जवाब दे दिया है। भारत ने इस मुद्दे को लेकर पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। हमें कल होने वाली बैठक के लिए इंतजार करना चाहिए। ट्रम्प ने सोमवार को एक बार फिर कहा था कि यदि भारत और पाकिस्तान चाहें तो वह कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता कर सकते हैं

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी और उनकी बहन पर भ्रष्टाचार का आरोप चार अक्टूबर को होगी सुनवाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ सोमवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन काे संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा यदि मैं मदद कर सकता हूं, तो मैं अवश्य करूंगा यदि भारत और पाकिस्तान दोनों चाहें तो मैं मदद करने के लिए तैयार हूं। गौरतलब है कि ट्रम्प इससे पहले भी कई बार कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश कर चुके हैं लेकिन भारत ने इसे लगातार खारिज किया है।

यह भी पढ़ें: कश्मीर मसला उठाने से पाकिस्तान का स्तर और गिरेगा

इससे पहले ट्रम्प ने कल ह्यूस्टन में मोदी के साथ हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत की थी और अमेरिका में बसे प्रवासी भारतीयों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कट्टर इस्लामिक आतंकवाद की आलोचना की थी। दोनों नेताओं के बीच बुधवार को एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुलाकात होगी। (वार्ता)