

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर पर फर्जी खाता मामले में चार अक्टूबर को आरोप तय किए जायेंगे।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर पर फर्जी खाता मामले में चार अक्टूबर को आरोप तय किए जायेंगे।
पाकिस्तान की एक जवाबदेही अदालत ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। न्यायाधीश मोहम्मद बशीर की अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान जरदारी के वकील लतीफा खोसा ने कहा अदालत के आदेशों के बावजूद जेल में उनके मुवक्किल की सेल में एयरकंडीशनर अथवा फ्रिज मुहैया नहीं कराया गया। (वार्ता)