भारत-पाकिस्तान महिला टीमों का अभ्यास मैच रद्द

भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले अभ्यास मैच रविवार को मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिया गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 February 2020, 3:05 PM IST
google-preferred

ब्रिस्बेन: भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले अभ्यास मैच रविवार को मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता त्रिकोणीय खिताब

बारिश के कारण मैदान गीला होने से टॉस नहीं हुआ और मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा।

महिला विश्व कप 21 फरवरी से शुरू होना है। भारत ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बंगलादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ है जबकि पाकिस्तान ग्रुप बी में थाईलैंड, वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ है।  (वार्ता)