India vs Australia: रन बनाने को तरस रहा ऑस्ट्रेलिया, बुमराह एंड कंपनी ने नकेल कस दी

एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे डे-नाइट टेस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 December 2024, 4:56 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: एडिलेड ओवल में दूसरे डे-नाइट टेस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस फैसले में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी को भी शामिल किया गया, जिन्होंने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलावों के तहत वाशिंगटन सुंदर की जगह ली।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 180 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा नीतिश रेड्डी ने 42 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट अपने नाम किए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टॉस के बाद रोहित शर्मा ने टीम की रणनीति के बारे में बताया कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। पिच अच्छी लग रही है, इस समय थोड़ी सूखी है, साथ ही काफी घास भी है।

उन्होंने कहा कि अश्विन वापस आ गए हैं, मैं वापस आ गया हूं। शुभमन गिल भी वापस आ गए हैं। मैं मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर रहा हूं।" शर्मा की मध्य क्रम में वापसी से भारत की बल्लेबाजी लाइनअप मजबूत हुई है, जबकि शुभमन गिल ने शीर्ष क्रम में देवदत्त पडिक्कल की जगह ली है।

अश्विन की वापसी को एक रणनीतिक निर्णय के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में गुलाबी गेंद रोशनी में स्पिनरों के अनुकूल होती है। सूखी पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है, जिससे अश्विन का अनुभव मैच में एक महत्वपूर्ण कारक बन जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैंड।

भारतीय टीम की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।