बांग्लादेश को हराकर भारत पहुंचा चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में, रोहित शर्मा बने मैन आफ द मैच

डीएन संवाददाता

भारत के लिए गुरुवार का दिन जश्न का है। बांग्लादेश को हराकर भारत चैंपियंस ट्राफी 2017 के फाइनल में पहुंच गया है।

मैच का दृश्य
मैच का दृश्य


बर्मिंघम: बहुत बड़ी खबर भारत के लिए क्रिकेट के मैदान से। भारत बांगलादेश को 9 विकेट से पीटकर फाइनल में पहुंच गया है। रोहित शर्मा मैन आफ द मैच बने हैं।

अब भारत का मुकाबला रविवार को पाकिस्तान से होगा, जिस पर अब सबकी निगाहें टिक गयी है। विराट काहली ने नाबाद 96 रन की पारी खेली है।

अब सबकी निगाहें 18 मार्च पर टिक गयी हैं। भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से ओवल में पाकिस्तान से मुकाबला होगा

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 180 रनों से हराया, फखर जमां बने मैन अॉफ द मैच

जब भी भारत-पाक आमने सामने होते हैं, तो उनके फैन्स अपनी टीम को हारते हुए देखना पसंद नहीं करते हैं। फाइनल में जबरदस्त रोमांच होगा। दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश की ओर से रखे गए 265 रनों के लक्ष्य को एक विकेट खोकर 40.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

रोहित शर्मा ने नाबाद शतक (123 रन, 129 गेंद, 15 चौके, 1 छक्का) लगाया, तो कप्तान विराट कोहली 96 रन (78 गेंद, 13 चौके) पर नाबाद रहे। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 178 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। शिखर धवन ने तेजी से रन जुटाते हुए 34 गेंदों में 46 रन (7 चौके, 1 छक्का) ठोके और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की।

रोहित शर्मा बने मैन आफ द मैच 

यह भी पढ़ें | Sports News: भारत और बंगलादेश बनाने उतरेंगे गुलाबी इतिहास

रोहित शर्मा को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन आफ द मैच घोषित किया गया। 










संबंधित समाचार