भारत ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन से अफ्रीका में सौर परियोजनाओं को बढ़ावा देने की अपील की, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) से अफ्रीकी देशों में ग्रिड-स्केल सौर ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ावा देने को कहा है, जिससे उन्हें हरित कोष मिलने में मदद मिल सके। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह
केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह


नयी दिल्ली: केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) से अफ्रीकी देशों में ग्रिड-स्केल सौर ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ावा देने को कहा है, जिससे उन्हें हरित कोष मिलने में मदद मिल सके।

बिजली मंत्री ने यह बात मंगलवार को उनसे मिले फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान कही। बिजली मंत्रालय ने बुधवार को बयान में यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने आईएसए के लिए सौर ऊर्जा परियोजनाएं, विशेष रूप से अफ्रीकी देशों में बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया।

मंत्रालय ने उनके हवाले से कहा, “आईएसए को एक जोखिम-रहित तंत्र स्थापित करना चाहिए और अधिक हरित कोष का भी दोहन करना चाहिए और इस प्रकार अफ्रीकी महाद्वीप में ग्रिड-स्केल सौर ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ावा देना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से मजबूत देश अक्षय ऊर्जा कोष खुद से तैयार कर लेंगे लेकिन गरीब देशों को हरित कोष की जरूरत होगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हमें ऐसे देशों की मदद करनी होगी, जिन्हें कोष की जरूरत है।”

दोनों पक्षों ने आईएसए की ओर से केन्या में एक सम्मेलन आयोजित करने करने के विचार पर भी चर्चा की।

सिंह ने प्रतिनिधियों को बताया कि भारत का प्रति व्यक्ति कार्बन उत्सर्जन वैश्विक औसत का एक-तिहाई होने के बावजूद देश पारंपरिक ऊर्जा से अक्षय ऊर्जा स्वीकार्यता में सबसे आगे है।

उन्होंने कहा कि भारत की लगभग 43 प्रतिशत क्षमता गैर-जीवाश्म ईंधन पर आधारित है और देश 2030 तक कार्बन उत्सर्जन गहनता को घटाकर 45 प्रतिशत पर लाने को प्रतिबद्ध है।










संबंधित समाचार