

16 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बेंगलुरु: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया (Team India) जमकर तैयारी कर रही है।
भारत के लिए डब्लयूटीसी के फाइनल (WTC Final) में जगह बनाने के नजरिए से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास भी इस सीरीज में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करने का मौका है।
रोहित शर्मा बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अगर रोहित शर्मा 5 छक्के और जड़ देते हैं तो वे टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय नए सिक्सर किंग बन जाएंगे। दरअसल, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर है।
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 87 छक्के मारे हैं। जबकि पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 91 छक्के लगाए हैं। ऐसे में अगर 'हिटमैन' 5 छक्के लगाने में सफल होते हैं, तो वे सहवाग को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा टेस्ट सिक्स जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
100 छक्कों का छू सकते हैं आंकड़ा
इस सीरीज में रोहित के पास बल्लेबाजी के लिए 6 इन्निंग्स होगी। भारतीय कप्तान के बेखौफ बल्लेबाजी स्टाइल और छक्के लगाने की शैली को देखते हुए 13 छक्के और जड़ना कोई बात नहीं है। रोहित अगर ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो वे ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum), बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। इन तीन खिलाड़ियों ने ही अब तक टेस्ट क्रिकेट में छक्कों का शतक लगाया है।
अगर रोहित टेस्ट क्रिकेट में 100 लगाने में कामयाब होते हैं, तो वे इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में छक्कों का शतक लगाने वाले पहले भारतीय भी बन जाएंगे।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/